छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

Community-verified icon

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कारोबारी की हत्या करने आए लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन्हें पिस्टल सप्लाई करने वाले को दबोचा है।आरोपी एमपी के बड़वानी जिले का निवासी है। रायपुर से गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी का सुराग दिया था। जिसके बाद पुलिस एमपी रवाना हुई,जहां पर घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार करके रायपुर लाया गया। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग से जुड़े आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम चीजें पता चली। पुलिस ने शूटरों की निशानदेही पर शनिवार को राजवीर सिंह चावला नाम के आरोपी को मध्य प्रदेश के बडवानी जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो आरोपी राजवीर सिंह चावला खुद ही पिस्टल बनाकर खरीद बिक्री का काम करता है। आरोपी राजवीर का फोन खंगालने पर पुलिस को दो विदेशी नंबर भी मिले हैं.जिसमें से एक नंबर अजरबेजान और दूसरा पुर्तगाल का है। गंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 399, 402, 386 120b और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि रिमांड में लेकर शूटर से पूछताछ की गई तो महत्वपूर्ण क्लू पुलिस को मिले। जिसमें एक शूटर रोहित स्वर्णकार ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश के सेंधवा से पिस्टल खरीदना बताया था। आरोपी रोहित स्वर्णकार के बयान के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर पिस्टल बनाने वाले राजवीर सिंह चावला को गिरफ्तार किया है। इसके लिए रायपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था, जिसने सेंधवा शहर के उमेटा गांव से राजवीर सिंह चावला को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button