बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार हिंसक घटना में तोड़फोड़ और आगजनी के आरोपी को पकड़ने में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बता दें कि इस मामले में भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष को रायपुर के महादेव घाट रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो भीम रेजीमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बता दें कि 10 जून को सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हुए तोड़फोड़ में भीम रेजीमेंट का नाम सामने आया था । पुलिस सूत्रों के अनुसार भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट और भीम क्रांतिवीर के सदस्यों ने बलोदा बाजार में उत्पात मचाया था। बलोदा बाजार हिंसक घटनाओं में आगजनी के मामले में पुलिस अब तक 9 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इधर, लगातार छापेमारी कर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है। हिंसा फैलाने में शामिल 132 उत्पतियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस न्यायालय में पेश करके जेल भेज दी है। इसके अलावा मामले की जांच के लिए तैनात की गई टीम शहर में लगे सीसीटीवी के फुटेज से घटना को अंजाम देने वाले उत्पतियों की लगातार पहचान कर गिरफ्तारी कर रही है।