छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में गुटबाजी बहुत हावी : भूपेश बघेल

रायपुर। बलौदाबाजार में हुए हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्रिमंडल में गुटबाजी बहुत हावी है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री दयाल दास बघेल के बीच बोल चाल बंद है, दोनों नेताओं के बीच शीत युद्ध चल रहा है। साथ ही कहा कि CM विष्णुदेव साय अगर समाज के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर अगर बात कर लेते तो शायद ये हादसा नहीं होता।
भूपेश बघेल के बयान के बाद बलौदाबाजार हिंसा मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है। कांग्रेस की वजह से ही बलौदाबाजार की घटना हुई है। बये घटना कांग्रेस की देन है। कांग्रेस को कम से कम ऐसे समय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, इस घटना को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और कार्रवाई कर रही है।