
रायपुर
- आज राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रमोद दुबे ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 6 के तहत रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 51 के क्षेत्र में हरदिया साहू समाज सामुदायिक भवन के छत्तीसगढ राज्य के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप स्वीकृति अनुसार 20लाख रू. की लागत से सामुदायिक भवन के प्रथम तल हाल के निर्माण एवं विकास कार्य हेतु श्री फल फोडकर एवं कुदाल चलाकर कार्यारंभ करने भूमिपूजन किया ।
- महापौर दुबे ने निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग, निगम जोन 6 अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री हिरेन्द्र देवांगन, जोन 6 के जोन कमिष्नर विनय मिश्रा, जोन कार्यपालन अभियंता श्री एसपी त्रिपाठी सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में भूमिपूजन करके हरदिया साहू समाज सामुदायिक भवन प्रथम तल हाल के निर्माण व विकास का शुभारंभ किया।
- महापौर दुबे ने जोन कमिष्नर श्री मिश्रा एवं जोन कार्यपालन अभियंता श्री त्रिपाठी को राज्य के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप स्वीकृति के अनुसार वार्ड 51 में हरदिया साहू समाज सामुदायिक भवन प्रथम तल हाल का निर्माण जोन स्तर पर सतत माॅनिटरिंग करके तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समाज हित में पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये।
- महापौर दुबे ने नगर निगम जोन 6 के डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्षेत्र में दुर्गा चैक से मिठ्ठु चैक के मध्य मार्ग पर सडक डामरीकरण का नवीन विकास कार्य 9 लाख 84 हजार रू. की स्वीकृति के अनुरूप श्री फल फोडकर एवं कुदाल चलाकर एमआईसी सदस्य श्री पनाग, जोन 6 अध्यक्ष ठाकुर, जोन कमिश्नर मिश्रा, कार्यपालन अभियंता त्रिपाठी व गणमान्यजनों की उपस्थिति में प्रारंभ किया।
- महापौर ने जोन कमिश्नर व कार्यपालन अभियंता को तत्काल स्वीकृति अनुरूप नवीन डामरीकरण विकास कार्य प्रारंभ करवाकर सडक में ढाल को ध्यान में रखकर गुणवत्ता युक्त तरीके से डामरीकरण कार्य पूर्ण करवाना जनहित में जनसुविधा हेतु सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ताकि नई डामरीकृत सडक टिकाउ रह सके एवं लंबे समय तक लोगो को उसका लाभ मिल सके एवं उसमें ढाल सही रखे जाने पर बारिष में पानी का भराव न होने पाये।