देशबड़ी खबरें
BREAKING NEWS : खाई में गिरी स्कूल बस, 11 घायल 5 बच्चों सहित 6 की मौत
- हिमाचल में नाहन के रेणुका जी में खड़कोली के पास एक स्कूल बस खाई में गिर गई है. इसमें पांच बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 11 बच्चे घायल हो गए हैं. 5 बच्चों के अलावा बस चालक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
- घटना की सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल बच्चों को सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. घायलों में 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चों को लेकर बस स्कूल जा रही थी.
- घटना के बाद बस चालक के साथ एक व्यक्ति की हालत भी गंभीर बनी हुई थी. बाद में इलाज के दौरान ही बस चालक की मौत हो गई. बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. पूरा अस्पताल लोगों की चीख-पुकार से दहल उठा है.
https://www.youtube.com/watch?v=SE1FDM3KSZE&t=13s