छत्तीसगढ़रायपुर

पति की सलामती व लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

रायपुर। पति की लंबी उम्र और पति-पत्नी के अटूट प्रेम का त्योहार करवा चौथ पर्व 20 अक्टूबर को भाठागांव के साहू पारा में बड़ी धुम—धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिनों ने सुबह से ही अपने पति के स्वस्थ और दीर्घायु होने के लिए व्रत रखा। शाम को शुभ मुहूर्त में विशेष पूजा-अर्चना कर पति के लिए कामना की गई।

कई जगहों पर करवा चौथ का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाकर धार्मिक अनुष्ठान के साथ व्रत रखा। इस दौरान सुहागिनों को सुहाग की वस्तुएं भेंट की गईं। वहीं, व्रत के बाद पतियों ने पत्नियों को उपहार स्वरूप वस्तुएं भेंट कीं।

क्षेत्र में करवाचौथ के व्रत को लेकर रात में चांद के दीदार के बाद सेल्फी और फोटो का भी क्रेज देखने को मिला। पति के चांद के साथ दीदार करते हुए कई सुहागिनों ने पैर छूकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लिया और मोबाइल से फोटो क्लिप करवाई, तो कई ने सेल्फी ली। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी व्रत के दौरान की झलकियां साझा की गईं।

IMG 20241020 202633

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button