जशपुर। जिले के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केराडीह के द्वारा सर्वसाधारण व आवेदिकाओं को सूचित किया जाता है कि कार्यालयीन विज्ञापन 17 अगस्त 2024 के द्वारा 119 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। मूल्यांकन समिति द्वारा 119 आंगनबाड़ी सहायिका का प्रावधिक मुल्यांकन कर अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 05 नवम्बर 2024 को कर दिया गया है।
अनंतिम वरिष्ठता सूची में किसी को दावा आपत्ति हो तो 16 नवम्बर 2024 तक अपना दावा आपत्ति एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केराडीह में कार्यालयीन समय में लिखित आवेदन पत्र के द्वारा प्रस्तुत कर सकते है। 16 नवम्बर पश्चात् प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।