बिन्द्रानवागढ़ में कांग्रेस की हार, कार्यकरता बोले-पार्टी निष्कासित करे गद्दार नेताओं को
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेसियों में पार्टी के प्रति भीतरघात करने वालों को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बीते बुधवार को ग्राम पंचायत गोरा में मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 42 बूथ के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
पार्टी की बैठक में भीतरघातियों पर सर्वसम्मति से कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही विधानसभा की हार को कार्यकर्ताओं ने अपनी हार मानते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कमर कसने का फैसला लिया है.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बैठक में ऐसे नेताओं को निष्कासित करने की मांग की गई है, जिन्होंने पार्टी में रहते हुए पार्टी के साथ गद्दारी की है. इसके लिए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी 42 बूथों के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आवाज उठाई है कि सभी गद्दार नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि बागी और गद्दार नेताओं के कारण ही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट से उनके प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही आगे की रणनीति की तैयारी में जुट गए हैं.