- छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के गंगापुर में शराब दुकान बड़ी समस्या बनी हुई है. क्योंकि यहां सरकारी शराब दुकान और रोजगार कार्यालय अगल-बगल संचालित हैं.
- लिहाजा, गंगापुर इलाके में संचालित सरकार की शराब दुकान बेरोजगारों के लिए मुसीबत बन गई है. क्योंकि अंबिकापुर में संचालित संभागीय रोजगार कार्यालय शराब दुकान के ठीक बगल मे संचालित है. इससे यहां अपने रोजगार के लिए पंजीयन कराने आने वाले बेरोजगारों को रोजाना शराबियों और आवारा किस्म के लोगों से दो-चार होना पड़ता है. आलम यह है कि रोजगार पंजीयन के लिए खासकर छात्राएं तो यहां अकेले आ ही नहीं सकती हैं.
- बता दें कि इस इलाके में आने-जाने वाली महिलाएं शराब और शराबियों से त्रस्त हैं, इसलिए जल्द से जल्द यहां से दुकान हटाने की मांग की है. वहीं दुकान नहीं हटाने की सूरत पर महिलाओं ने यहां पुलिस की तैनाती की मांग है.
- हुड़दंग और शराबियों की हरकत से रोजगार कार्यालय के अधिकारी भी परेशान हैं. कभी रात के वक्त शराबी उनके कार्यालय के पोर्च में शराब पीकर बोतल और चखना छोड़ जाते हैं, तो कभी अधिक नशा होने पर बोतल फोड़कर चले जाते हैं. इतना ही नहीं दिन में इस जगह पर दोपहर 2 बजे से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जिसेे लेकर कार्यालय के अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारी को कई बार पत्र भी लिखा, लेकिन नतीजा शून्य रहा
- इन सब समस्या के बीच मोहल्ले के कुछ लोग की तो लॉटरी लग गई है, क्योंकि वो दुकान और ऑफिस दोनों के 100 मीटर के रेडियस में अपनी-अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं. इसमें शराबियों के लिए चखना, पानी और बेरोजगारों के लिए फोटोकॉपी देने का धंधा हो रहा है. बहरहाल, समस्या बहुत गंभीर है क्योंकि शराबी नशे में कहीं भी घुसकर उत्पात मचा सकते हैं. ऐसे में या तो शराब दुकान यहां से हटाई जाए या फिर बेरोजगारों के रोजगार कार्यालय को हटाकर कहीं और स्थापित किया जाए. ताकि इस समस्या का अंत हो सके.
Please comment