छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
शिक्षा सुधार की दिशा में छत्तीसगढ़ की मजबूत भागीदारी, दिल्ली में हुई अहम बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में आज राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की 59वीं जनरल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में देशभर की शिक्षा नीतियों और सुधारों को लेकर व्यापक चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ की ओर से स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त और समावेशी बनाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ।