खैरागढ़ में महिला की हत्या, स्कूल से लौटे बच्चों ने पाई मां की खून से लथपथ लाश

खैरागढ़-गंडई-छुईखदान। जिले के खैरबना गांव में 26 जून की शाम एक दर्दनाक हत्या की वारदात सामने आई है।
30 वर्षीय मोहिनी साहू, जो अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती थी, उसकी घर के भीतर हत्या कर दी गई।
घटना उस समय सामने आई जब महिला के दोनों बच्चे स्कूल से लौटे और घर का दरवाज़ा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाज़ा खुलने पर मोहिनी की लाश खून से सनी हुई पाई गई।

पुलिस के अनुसार, महिला के सिर और गर्दन पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मोहिनी के पति कीर्तन साहू की मौत दो साल पहले हो चुकी थी। वह हाल ही में अपने मायके पद्मावतीपुर से वापस खैरबना लौटी थी।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नितेश गौतम और थाना प्रभारी अनिल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, आर्थिक विवाद या अन्य कोई कारण शामिल हो सकते हैं।