
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में पंथी नृत्य दल के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। दल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि वे हाल ही में मिस्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यह आयोजन तेरह से चौबीस फरवरी दो हजार पच्चीस तक आयोजित किया गया था।
पंथी नृत्य दल के कलाकारों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति और पंथी नृत्य की परंपरा को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री साय ने सभी कलाकारों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने कला प्रदर्शन के माध्यम से विदेश की धरती पर छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध बिखेरी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पारंपरिक लोककलाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और कलाकारों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक खुशवंत सिंह साहेब भी उपस्थित रहे।
इस मुलाकात ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में कलाकारों के प्रयासों को मान्यता दिलाई है।