
रायपुर। रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी पर साइबर वार हो गया! जो अकाउंट आम जनता को साइबर क्राइम से बचाने के लिए बनाया गया था, वही खुद हैक हो गया। गुरुवार शाम करीब 5 बजे किसी शातिर हैकर ने पुलिस का आधिकारिक इंस्टा हैंडल हैक कर दिया — और फिर किया कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए।
हैकर ने एक अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसमें न केवल एक लड़की थी, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े टेक आइकॉन एलन मस्क भी नजर आए। सोशल मीडिया पर इस हैकिंग की खबर आग की तरह फैली और कुछ ही मिनटों में यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को मजाक और मीम्स से भर डाला।
एक यूजर ने लिखा: “पुलिस की ID हैक हो गई? फिर आम जनता का क्या होगा भाई?”
दूसरे ने तंज कसा: “साइबर क्राइम पकड़ने वालों का अकाउंट ही उड़ गया!”
एक और कमेंट: “अब तो हैकर ही अवेयरनेस फैला रहा है क्या?”
रायपुर पुलिस ने तुंरत एक्शन लेते हुए आईडी को रिकवर किया और विवादित पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन तब तक सोशल मीडिया यूजर्स स्क्रीनशॉट ले चुके थे, और मीम इंडस्ट्री को नया मसाला मिल चुका था।
सिर्फ रायपुर पुलिस ही नहीं… टारगेट लिस्ट में नेता और अफसर भी
छत्तीसगढ़ में साइबर क्रिमिनल्स लगातार हाई-प्रोफाइल टारगेट्स को निशाना बना रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लेकर बीजेपी नेता, कलेक्टर और यहां तक कि जिलाध्यक्ष भी इनकी रडार पर हैं। किसी का इंस्टा हैक होता है, तो किसी का वॉट्सऐप। फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को फेक मैसेज भेजे जा रहे हैं।
सरगुजा कलेक्टर का फेक वॉट्सऐप अकाउंट बना दिया गया, वहीं एक जिलाध्यक्ष का वॉट्सऐप सीधा हैक कर लिया गया। हैकर्स का ये गिरोह सिर्फ डेटा नहीं, भरोसे और सुरक्षा का भी मजाक उड़ा रहा है।
सबक क्या है?
साइबर सिक्योरिटी अब मजाक नहीं, ज़रूरत है — और वह सिर्फ आम जनता के लिए नहीं, खुद सिस्टम के लिए भी। क्योंकि जब “सुरक्षा देने वाले” खुद असुरक्षित नजर आएं, तो खतरे की घंटी सभी के लिए बज चुकी होती है।