जुलाई 2025 के लिए छत्तीसगढ़ को 816 किलोलीटर केरोसिन आबंटित, राशन कार्डधारियों को मिलेगा लाभ

रायपुर, 8 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राज्य के गैस कनेक्शनधारी राशन कार्डधारकों को भी पीडीएस योजना के तहत केरोसिन प्रदान करने का निर्णय लिया है। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के लिए राज्य को कुल 816 किलोलीटर केरोसिन आवंटित किया है।
यह केरोसिन उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को वितरित किया जाएगा। इस संबंध में इंद्रावती भवन स्थित खाद्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और राज्य स्तरीय ऑयल इंडस्ट्री समन्वयक को पत्र जारी किया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डधारी इस योजना के पात्र होंगे। नगरीय क्षेत्रों में एक लीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित और गैर-अनुसूचित इलाकों के कार्डधारियों को दो लीटर तक केरोसिन मिलेगा। जुलाई माह का केरोसिन उठाव 31 जुलाई 2025 तक करना अनिवार्य है।