छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कैबिनेट बैठक महानदी भवन में शुरू, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में अहम मुद्दों पर चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण नीतिगत प्रस्तावों और विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
बैठक में सभी मंत्रीगण उपस्थित हैं और राज्यहित से जुड़े अहम निर्णयों पर मंथन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद कई बड़े फैसलों की घोषणा हो सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, कृषि, अधोसंरचना विकास, निवेश प्रोत्साहन और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े प्रस्ताव एजेंडा में शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक की कार्यवाही पूरी होने के बाद लिए गए निर्णयों की आधिकारिक जानकारी मीडिया को साझा की जाएगी।