छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कवर्धा में दर्दनाक हादसा: 60 फीट गहरी खाई में गिरा बोरवेल ट्रक, 5 मजदूरों की गई जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कुकदूर थाना क्षेत्र के चांटा गांव के पास एक बोरवेल ट्रक खतरनाक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भयावह हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुबह-सुबह गूंजा ‘बचाओ-बचाओ’ का शोर

11 जुलाई की सुबह ग्रामीणों ने जब खाई में बोरवेल वाहन को गिरा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग मलबे के नीचे फंसे थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे। पत्थरों से अटी पड़ी खाई में राहत कार्य चलाना चुनौती बन गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला गया और कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दो और मजदूरों ने दम तोड़ दिया।

ब्रेक फेल, फिर हादसा

पुलिस जांच के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। तमिलनाडु पासिंग का ट्रक (TN 88 D 1702) शहडोल से बेमेतरा की ओर जा रहा था। तभी चांटा गांव के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया और वाहन घाटी में गिर पड़ा। ट्रक में 9 लोग सवार थे, जो बोरवेल खनन का सामान लेकर सफर कर रहे थे।

पलभर में उजड़ गए परिवार

मौत का यह मंजर न केवल मौके पर मौजूद लोगों को झकझोर गया, बल्कि कई परिवारों को हमेशा के लिए गहरे सदमे में छोड़ गया। हादसे में मारे गए मजदूरों की पहचान और उनके परिवारों को सूचना देने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में भारी वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button