टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव: WTC 2027 से 2-टियर सिस्टम हो सकता है लागू, ICC ने बनाई खास समिति

टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 2027 से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ICC ने सोमवार को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में इस संबंध में एक 8 सदस्यीय टीम बनाई है, जिसका नेतृत्व नए CEO संजोग गुप्ता कर रहे हैं। इस टीम का मकसद है WTC में 2-टियर सिस्टम लागू करने की योजना तैयार करना।
इस नए सिस्टम के तहत मौजूदा 9 टीमों की जगह दो डिवीजन बनाए जाएंगे, हर डिवीजन में 6-6 टीमें होंगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पहले से इस फॉर्मेट के पक्ष में हैं। वे चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत तीन साल में दो बार आमने-सामने आएं, जो वर्तमान 4 साल में दो बार की तुलना में ज्यादा होगा।
चैंपियंस लीग टी20 की वापसी के आसार
क्रिकेट जगत में चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) भी फिर से जीवित होने जा रही है। ICC इस अंतरराष्ट्रीय क्लब आधारित टी20 टूर्नामेंट को पुनः शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्डों ने इस प्रस्ताव पर चर्चा की है और AGM में कई देशों ने इसे समर्थन दिया है।
2009 से 2014 तक CLT20 के 6 सीजन खेले गए थे, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स जैसे नाम विजेता रहे हैं। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2014 में भारत में हुआ था, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम किया था।
BGT 2023: रिकॉर्ड ब्रेकिंग फैन फॉलोइंग
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में जबरदस्त दर्शक उत्साह देखने को मिला। इस सीरीज को लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग पर भी भारी संख्या में दर्शकों ने देखा। BGT 2023 ऑस्ट्रेलिया में अब तक की चौथी सबसे ज्यादा देखी गई क्रिकेट सीरीज साबित हुई है, जिसमें आठ लाख से अधिक फैंस ने मैचों का स्टेडियम में मजा लिया।
इंग्लैंड को WTC फाइनल की मेजबानी का खास मौका
ICC ने रविवार को घोषणा की कि इंग्लैंड को अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2027, 2029 और 2031 में आयोजित करने का मौका मिलेगा। यह मेजबानी पिछले सफल आयोजन के चलते इंग्लैंड को दी गई है।