SDM की गाड़ी को टक्कर मार बवाल पर उतरे BJP कार्यकर्ता समेत तीन युवक, पुलिस ने भेजा जेल

दुर्ग। छावनी SDM हितेश पिस्दा से पोटिया चौक पर नशे में धुत तीन युवकों ने हाथापाई, गाली-गलौज और धमकीबाज़ी की। 24 जुलाई की रात करीब 9 बजे, SDM की कार को जानबूझकर टक्कर मारने के बाद आरोपी खुद को BJP नेता बताकर दबाव बनाने लगे।
घटना कैसे हुई?
SDM हितेश पिस्दा अपने ऑफिशियल काम से अकेले कार से जा रहे थे। तभी पोटिया चौक पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मारी। जब SDM ने विरोध किया, तो आरोपी राकेश यादव (BJYM कार्यकर्ता), विपिन चावड़ा और मनोज यादव उनके साथ उलझ पड़े।
गाली, हाथापाई, और धमकी…
तीनों युवक नशे में थे और खुद को रसूखदार बताकर SDM से धक्का-मुक्की करने लगे। यहां तक कि उनका मोबाइल फोन भी छीनने की कोशिश की गई।
पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने भेजा जेल
SDM की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया। दुर्ग CSP अलेक्जेंडर किरो के मुताबिक, सभी को कोर्ट में पेश कर 8 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया गया है।