छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले को 41.81 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति, ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मिलेगी रफ्तार

रायपुर। जशपुर जिले को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 41 करोड़ 81 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इससे जिले की 12 प्रमुख ग्रामीण सड़कों का निर्माण और उन्नयन होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।

स्वीकृत मार्गों में शामिल हैं:

मसरी घाट–झरन मार्ग, 1.33 करोड़

साहीलता–पुराइनबंध मार्ग, 2.89 करोड़

अटल चौक घुमरा–किलकिला (ओडिशा सीमा) मार्ग, 2.01 करोड़

कुंजारा-बोराटोंगरी–डोंगाअम्बा मार्ग, 2.74 करोड़

एनएच-43–बोडाटोंगरी मार्ग, 1.18 करोड़

जामपानी–बरपानी मार्ग, 3.21 करोड़

मकरीबंधा–भलमंडा (झारखंड सीमा) मार्ग, 3.46 करोड़

कड़ेलकछार–जुनाडीह मोहल्ला मार्ग, 1.69 करोड़

पोटकोसेमर-सजापानी-केंदपानी–कार्रदंड-दुलदुला मार्ग, 5.83 करोड़

लोरोदफा–गढ़ारामबंद–जामपानी मार्ग, 5.48 करोड़

छेरडांड–टुकुटोली मार्ग, 5.48 करोड़

ठूठीअंबा–कादोपानी (झारखंड सीमा) मार्ग, 5.95 करोड़

इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही स्थानीय व्यापार, कृषि और शिक्षा गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। जिले में सड़कों, पुलों, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाएं तेज़ी से जमीन पर उतर रही हैं। ग्रामीण जनता ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है, जिससे गांवों के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button