छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। राज्य और जिलों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे किसानों, व्यापारियों और आम लोगों को वित्तीय सेवाएं गांव में ही मिल सकें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बैंकिंग सुविधाएं न केवल आर्थिक गतिविधियों को तेज करती हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी अहम भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने यह बातें जशपुर जिले के बगिया ग्राम में कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से तीन नई बैंक शाखाओं के लोकार्पण के अवसर पर कहीं। ये शाखाएं जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव के कुडे़केला (घरजियाबथान) और बगीचा विकासखंड के ग्राम छिछली में शुरू की गई हैं। इसी मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के 12वें वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन भी किया गया।

44 हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन नई शाखाओं से 23 ग्राम पंचायतों और 48 आश्रित गांवों के करीब 44 हजार ग्रामीणों को सीधा फायदा मिलेगा। अब उन्हें बैंकिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों से मिलेंगी सेवाएं

जिले की 268 पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू किए जा चुके हैं, जिनसे अब तक लगभग 15 करोड़ रुपये का लेन-देन हो चुका है। आगामी पंचायत दिवस तक जिले की सभी पंचायतों में ये केंद्र शुरू करने का लक्ष्य है। इनसे ग्रामीणों को बैंकिंग, बीमा और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाएं उनके गांव में ही मिलेंगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रियाएं

ग्राम छिछली, आरा और कुडे़केला के सरपंचों ने नई शाखाओं के खुलने को क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया। विधायक रायमुनी भगत और गोमती साय ने कहा कि इससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खातों के माध्यम से मिलेगा और वित्तीय जागरूकता भी बढ़ेगी।

कुल शाखाएं अब 30

इन तीन नई शाखाओं के खुलने से जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 30 हो गई है। इस कार्यक्रम में माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और बैंक अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button