देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

ट्रेन से लटककर ‘रेलवे रील’ बनाते हुए हादसे का शिकार हुई लड़की

एक दौर था जब ट्रेन की खिड़की से बाहर झाँकना ही सैर का मज़ा था — ताज़ी हवा, भागती हुई दुनिया और वो मासूम रोमांच। लेकिन अब वही खिड़की और दरवाज़ा, सोशल मीडिया की वायरल संस्कृति में ज़िंदगी से खेलने का ज़रिया बन गए हैं।

अब सफ़र नहीं होता, शूट होता है — वो भी मौत से आँख मिलाकर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी अंधी होड़ की ख़ौफ़नाक मिसाल है। एक युवती, जिसने हिजाब पहन रखा है, ट्रेन के खुले दरवाज़े से आधे शरीर के साथ बाहर झूलती दिखाई देती है। कोई डर, कोई झिझक नहीं — मानो कैमरा ऑन होते ही मौत से भी बड़ा भरोसा मिल जाता हो।

वो रास्ते में आते खंभों को फिल्मी स्टाइल में चकमा देती है — लेकिन रील की दुनिया में एडिट कट्स होते हैं, असल ज़िंदगी में नहीं। अचानक एक खंभा उसकी जानलेवा ग़लती पर ब्रेक लगाता है। ज़ोरदार टक्कर और फिर कैमरे की स्क्रीन ब्लैक। बताया जा रहा है कि वीडियो बना रहा शख्स कैमरा छोड़ लड़की की मदद के लिए दौड़ पड़ा।

ये महज़ एक स्टंट नहीं — यह चेतावनी है

वीडियो कहाँ का है, इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन दृश्य किसी भी देश का हो, जोखिम एक सा होता है। सोशल मीडिया पर लोग ग़ुस्से से भर गए हैं। किसी ने कहा — “इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती, इसलिए किस्मत खुद हिसाब लेती है।” कुछ ने मज़ाक उड़ाया, तो कुछ ने सिस्टम की नाकामी पर सवाल उठाए।

रेलवे प्रशासन ने दोहराया है — ऐसे स्टंट करने वालों पर अब सख़्त कार्रवाई की जाएगी। पर सवाल ये है कि क्या चेतावनी ही काफी है?

वायरल का मतलब असरदार नहीं होता

@SaritaSulaniya2 नाम के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। लाइक्स, कमेंट्स, मीम्स की भरमार है — लेकिन कहीं उस टक्कर की गूँज गुम हो गई है। हमारे लिए ज़रूरी है कि हम हर रील को एंटरटेनमेंट समझकर लाइक न करें — कभी-कभी ये किसी की आख़िरी रील भी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button