जब अखिलेश की विधायक ने सदन में जमकर की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, बोलीं, योगी ने दिलाया मुझे असली इंसाफ

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर आयोजित 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल का बयान भावनात्मक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से बेहद अहम रहा।
चर्चा में हिस्सा लेते हुए पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और कहा कि उन्होंने उन्हें और उनके परिवार को न्याय दिलाया, जब कोई और आवाज़ नहीं उठा रहा था।
पति की हत्या और लंबा संघर्ष
पूजा पाल के पति रज्जू पाल वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे, जब उनकी प्रयागराज में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के पीछे पूर्व सांसद और कुख्यात माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया था।
कई वर्षों तक न्याय की लड़ाई लड़ने के बाद, पूजा पाल का कहना है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद ही उन्हें सच्चा न्याय मिला। उन्होंने कहा — “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया। उन्होंने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाया।”
सदन में साहसिक बयान
पूजा पाल के इस बयान पर राज्य के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पूजा पाल का सदन में इस तरह बोलना बेहद साहसिक है। एक महिला, जो पहले केवल घर संभाल रही थी, पति की हत्या के बाद लगातार संघर्ष करती रही और आखिरकार योगी सरकार में उसे न्याय मिला।
योगी सरकार की माफिया विरोधी नीति
स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में कठोर कदम उठाए हैं और माफिया राज को समाप्त करने की नीतियों पर सख्ती से अमल किया है। अतीक अहमद और उसके गिरोह के खिलाफ चलाए गए अभियान को प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधार का अहम मोड़ माना जा रहा है।
राजनीतिक और सामाजिक संदेश
पूजा पाल का यह बयान न सिर्फ उनके व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि राज्य की कानून व्यवस्था में बदलाव आया है। साथ ही यह योगी सरकार की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति को राजनीतिक रूप से मजबूत करता है।