सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता गौरेला – सुनीता लाल की कहानी बनी प्रेरणा

रायपुर। देश को स्वच्छ, किफायती और नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में आगे ले जा रही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। इसी योजना के तहत गौरेला शहर के सुंदर नगर की निवासी सुनीता लाल ने अपने घर पर सौर ऊर्जा को अपनाकर न सिर्फ बिजली खर्च में बचत की, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
सुनीता ने अपने घर की छत पर 2 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाया है, जिसके लिए उन्हें केंद्र सरकार से 30 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिली। सौर संयंत्र लगने के बाद से उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है।
अब सुनीता अपनी जरूरत की बिजली खुद बना रही हैं और अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर क्रेडिट भी अर्जित कर रही हैं। इससे उन्हें आर्थिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर बड़ी राहत मिली है।
इस अनुभव से उत्साहित होकर उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने घरों को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाएं। सुनीता का कहना है कि यह योजना उनके जीवन में सुखद बदलाव लेकर आई है – अब वे बिजली बिल से तो मुक्त हैं ही, साथ ही पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान दे रही हैं।