बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

फिल्म ‘वॉर 2’ का कलेक्शन हुआ सुस्त, बजट से काफी पीछे रह गई उम्मीदें

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर 2 रिलीज हुए एक हफ्ते होने वाला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वीएफएक्स का जोरदार इस्तेमाल किया गया है, मगर कहानी ने दर्शकों को खास प्रभावित नहीं किया।

इस वजह से फिल्म को यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) यूनिवर्स की अब तक की सबसे कमजोर फिल्मों में गिना जा रहा है। फिल्म की जबरदस्त हाइप रिलीज के बाद फीकी पड़ गई और 5 दिनों में बजट का बड़ा हिस्सा भी वसूल नहीं हो पाया।

वॉर 2 का बजट लगभग 400 करोड़ रूपए बताया जा रहा है, जो इसे भारतीय फिल्मों में सबसे महंगी फिल्मों की सूची में शामिल करता है। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के साथ जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, पर फिल्म की कमाई उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।

रिलीज के मुकाबले में, रजनीकांत की ‘कूली’ फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं वॉर 2 का कलेक्शन धीमा चल रहा है।
पहले दिन 29 करोड़, दूसरे दिन 45 करोड़, तीसरे दिन 27 करोड़, और चौथे दिन 25 करोड़ की कमाई के साथ कुल चार दिन में फिल्म ने 126 करोड़ रूपए कमाए। तेलुगु वर्जन में फिल्म औंधे मुंह गिरी, सिर्फ 50 करोड़ की कमाई रही। विश्वभर में कुल कलेक्शन 270 करोड़ है।

पाँचवे दिन वॉर 2 का कलेक्शन मात्र 4 करोड़ रूपए रहा, जो पिछले दिनों की तुलना में काफी कम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button