छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राजभवन परिसर में दिखी स्वच्छता की मिसाल, अधिकारियों ने खुद उठाया झाड़ू

रायपुर। स्वच्छ भारत अभियान को नई ऊर्जा देते हुए शुक्रवार सुबह राजभवन परिसर एक नई तस्वीर में नजर आया। सुबह 7 से 8 बजे तक राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। झाड़ू उठाकर उन्होंने परिसर के विभिन्न हिस्सों की सफाई की और कचरा एकत्र कर उसका समुचित निपटान किया। यह पहल सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की मिसाल बन गई।




