रायपुर में हाई-टेक हेरोइन सिंडिकेट का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, 57 लाख का माल जब्त

रायपुर। राजधानी में एक हाई-टेक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जो वीडियो और लोकेशन शेयरिंग जैसे डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर हेरोइन की सप्लाई करता था। पुलिस ने इस गिरोह के सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन समेत करीब 57 लाख रुपए का नशीला माल जब्त किया गया है। कार्रवाई कबीरनगर थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई।
हीरापुर से शुरू हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक शख्स नशे की खेप के साथ ग्राहक की तलाश कर रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पंजाब से हेरोइन मंगवाता था और फिर उसे स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को सप्लाई करता था।
डिस्ट्रीब्यूटर से आगे खुला पूरा जाल
मनमोहन की निशानदेही पर पुलिस ने विजय और भूषण को भी दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अन्य खरीदारों और सहयोगियों के नाम उजागर किए। इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर दिव्या जैन, नितिन पटेल और जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी को भी गिरफ्तार किया गया। सभी से मिली जानकारी के आधार पर कुल 273.19 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
हेरोइन तस्करी में लगातार सक्रियता
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21बी, 21(सी), 29 और 111 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। इस पूरे अभियान के दौरान अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1.57 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की जा चुकी है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं
मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू – मुख्य सप्लायर
विजय मोटवानी उर्फ अमन – डिस्ट्रीब्यूटर
भूषण शर्मा उर्फ सूरज – डिस्ट्रीब्यूटर
दिव्या जैन – खरीदार और सहयोगी
नितिन पटेल – संपर्क सूत्र
जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी – नेटवर्क में सक्रिय
ड्रग्स पर रायपुर पुलिस की सख्त निगरानी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इस सिंडिकेट का खुलासा यह दर्शाता है कि ड्रग नेटवर्क अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन पुलिस भी तकनीक के सहारे इन अपराधियों तक पहुंचने में सक्षम है।