बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

बॉक्स ऑफिस की जंग: ‘कुली’ का तूफान तेज़, ‘वॉर 2’ की रफ्तार में ब्रेक!

इस साल अगस्त के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी—एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर ‘वॉर 2’, तो दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की धांसू एंटरटेनर ‘कुली’। दोनों ही फिल्मों को रिलीज़ हुए आज 11 दिन पूरे हो चुके हैं और दोनों का जलवा अब भी बरकरार है।

‘वॉर 2’ की रफ्तार थोड़ी धीमी, लेकिन पकड़ मजबूत!

‘वॉर 2’ ने ओपनिंग डे पर ही 52 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर सबको चौंका दिया था। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने कुल 204.25 करोड़ रुपये बटोर लिए।
वहीं, दूसरे हफ्ते में थोड़ी गिरावट देखने को मिली:

दूसरा शुक्रवार (9वां दिन): ₹4 करोड़

दूसरा शनिवार (10वां दिन): ₹6.25 करोड़

दूसरा रविवार (11वां दिन): ₹5.32 करोड़

👉 अब तक का कुल कलेक्शन: ₹219.82 करोड़

रजनीकांत की ‘कुली’ का तूफान थमता नहीं!

साउथ के थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने तो मानो बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया है। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 65 करोड़ रुपये से शानदार शुरुआत की थी। पहले हफ्ते का कलेक्शन पहुंचा 229.65 करोड़ रुपये पर।

दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार बनी रही:

दूसरा शुक्रवार (9वां दिन): ₹5.85 करोड़

दूसरा शनिवार (10वां दिन): ₹10.5 करोड़

दूसरा रविवार (11वां दिन): ₹9.02 करोड़

👉 अब तक का कुल कलेक्शन: ₹255.02 करोड़

कौन किस पर भारी?

कमाई के मामले में ‘कुली’ आगे है और अब तक 250 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है।

‘वॉर 2’ भी पीछे नहीं, लेकिन दूसरे हफ्ते में रफ्तार थोड़ी कम हो गई है।

अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्तों में ये दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या नया रिकॉर्ड बनाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button