बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

‘वॉर 2’ का मिशन धीमा पड़ा: क्या ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी अब बॉक्स ऑफिस की रेस से बाहर हो रही है?

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त जोड़ी के साथ आई ‘वॉर 2’ ने शुरुआत में जैसे तूफान मचाया था, वैसे अब बॉक्स ऑफिस पर उसकी रफ्तार थमती नजर आ रही है। आज फिल्म के 12वें दिन की शुरुआत हुई और सुबह 10:30 बजे तक फिल्म ने सिर्फ 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया — जो अब तक की सबसे कम एक दिन की कमाई में गिना जा रहा है।

शानदार शुरुआत, लेकिन सेकेंड वीक में गिरावट

पहले 8 दिनों के एक्सटेंडेड वीक में फिल्म ने 204.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे दिन बीते, ‘वॉर 2’ की रफ्तार पर ब्रेक लगता गया। 9वें दिन सिर्फ 4 करोड़, फिर वीकेंड में थोड़ी वापसी दिखी — 10वें और 11वें दिन कमाई 6.5 करोड़ और 7.25 करोड़ तक पहुंच गई। लेकिन आज फिर उम्मीदों को झटका लगा है।

महावतार नरसिम्हा को पछाड़ने का सपना अधूरा?

जब ‘वॉर 2’ ने 11 दिनों में 222 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था, तब लग रहा था कि यह फिल्म जल्द ही साल की सुपरहिट एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को पीछे छोड़ देगी, जिसने अब तक 233 करोड़ कमाए हैं। खास बात ये कि ‘नरसिम्हा’ को ये मुकाम पाने में 32 दिन लगे, जबकि ‘वॉर 2’ वहीं तक 11 दिन में पहुंच गई थी। लेकिन आज की सुस्त कमाई ने यह मुकाबला भी मुश्किल बना दिया है।

टॉप 5 की जंग

इस वक्त ‘वॉर 2’ साल 2025 की टॉप 5 हिंदी फिल्मों में पांचवें नंबर पर है, जबकि ‘महावतार नरसिम्हा’ चौथे पर। टॉप 3 में अभी भी ‘छावा’, ‘सैयारा’, और ‘कुली’ ने मजबूत पकड़ बना रखी है।

बजट भारी, जिम्मेदारी बड़ी

450 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है। 11 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 340.15 करोड़ पहुंच चुका है। लेकिन लागत को देखते हुए अभी भी फिल्म को लंबी दौड़ तय करनी होगी।

‘वॉर 2’ की कहानी सिर्फ पर्दे पर नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी किसी थ्रिलर से कम नहीं। अब सवाल ये है — क्या ऋतिक और एनटीआर की ये जोड़ी दोबारा रफ्तार पकड़ेगी? या फिर ये एक और बड़ा बजट, छोटा मुनाफा वाली कहानी बनकर रह जाएगी?

आप क्या सोचते हैं? क्या ‘वॉर 2’ वापसी कर पाएगी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button