ट्रंप ने भारत-पाक विवाद में अपनी मध्यस्थता को बताया गेमचेंजर, कहा- युद्ध रुका मेरी चेतावनी से

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिर एक बार जोर देकर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकने वाले गंभीर विवाद और संभावित परमाणु युद्ध को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने दोनों देशों को व्यापार संबंधों की नाजुकता समझाते हुए सीधे चेतावनी दी, जिससे तनाव में कमी आई।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शानदार बातचीत की और पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया कि यदि उन्होंने लड़ाई जारी रखी तो वे अमेरिकी व्यापारिक सौदों से वंचित रहेंगे। भारतीय सामानों पर लगाया गया 50% टैरिफ बुधवार से लागू हो जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने मोदी से पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है, क्योंकि यह दुश्मनी तो कई सदियों पुरानी है। फिर मैंने पाकिस्तान से कहा कि यदि तुम लड़ाई को बढ़ाएगे तो हम तुमसे व्यापार नहीं करेंगे। यह बात सुनते ही उन्होंने स्थिति ठीक की।”
ट्रंप के मुताबिक, “मैंने पाकिस्तान को साफ कहा कि या तो 100% टैरिफ स्वीकार करो या लड़ाई बंद करो। नतीजा यह हुआ कि कुछ ही घंटों में तनाव कम हो गया। अगर फिर से लड़ाई शुरू होती है तो मैं उसे रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”
ट्रंप ने बताया कि उनकी कड़ी टैरिफ नीति और व्यापार प्रतिबंधों ने कम से कम चार बड़े युद्धों को टाला है, जिनमें से एक भारत-पाक के बीच हो सकता था। “वे पहले ही सात जेट खो चुके थे, मैंने कहा कि युद्ध जारी रहेगा तो व्यापार बंद, 24 घंटे में मामला सुलझाओ। और उन्होंने ऐसा किया।”
हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये सात जेट किस पक्ष के थे, लेकिन उनका दावा है कि उनकी सख्ती ने परमाणु स्तर तक पहुंच सकने वाले संघर्ष को रोका है।