तेलंगाना में छत्तीसगढ़ के 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, महिला सदस्य भी शामिल

रायपुर। तेलंगाना के मुलुगु जिले में छत्तीसगढ़ से जुड़े सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें चार महिला सदस्य भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली बीजापुर जिले से हैं और ‘लड़ाई से बेहतर है गांव, हमारे गांव वापस आ जाओ’ अभियान के तहत सामने आए।
आत्मसमर्पण करने वालों में थाती उंगी (35), कोडमे सुक्कू (35), सोड़ी भीमे (20), कुंजम वरालक्ष्मी (18), पद्दम जोगा (55), कोरसा पयिकी (34) और सोड़ी आदमा (40) शामिल हैं। इन सभी को 25-25 हजार रुपये की राशि दी गई है। इसके अलावा, उनकी रैंक और भूमिका के अनुसार उनके बैंक खातों में सात लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी जमा की जाएगी।
मुलुगु जिले में जनवरी 2025 से अब तक कुल 80 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है, जो माओवादी आंदोलन की कमजोर होती स्थिति का संकेत है। निचले स्तर के कैडर ने संगठन के नेतृत्व के खिलाफ विरोध व्यक्त किया है और आदिवासी समुदायों का समर्थन भी अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। नक्सलियों को अब खाना जुटाने में भी परेशानी हो रही है।
दिलचस्प यह है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा नक्सली आदिवासी समुदाय से हैं, जो अब विकास की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए तैयार हैं।