छत्तीसगढ़रायपुर

बैंकों के ब्रांच मैनजरों की बैठक, दिये गये आवष्यक दिशा निर्देष

  • रायपुर पुलिस द्वारा सभी नेशनल व रिजनल बैंकों के ब्रांच मैनजरों की ली गई बैठक व दिये गये आवष्यक दिषा निर्देष
  • रायपुर पुलिस के अधिकारियों द्वारा दिनांक 17.01.19 को समस्त नेशनल व रिजनल बैंकों के ब्रांच मैनेजरों की ली गई बैठक।
  • बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक संबंधी सायबर अपराधों एवं उनकी रोकथाम हेतु दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां।
  • बैंक मैनेजरों से उनके ग्राहकों को सायबर संबंधी अपराधों से बचाने हेतु जानकारी शेयर करने की गई है अपील।
  • सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु बैंक व पुलिस कर्मचारियों का बनाया गया है व्हाट्सएप ग्रुप।

1179c808 a6e1 4b24 a0e5 f7b09a1391d8

  • दिनांक 17.01.19 को पुलिस अधीक्षक महोदया रायपुर के निर्देषन में श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर द्वारा समस्त बैंक के ब्रांच मैनेजरों की बैठक आहुत की गई एवं बैठक में बैंक कर्मियों को सायबर फ्राॅड व एटीएम फ्राॅड को रोकने के संबंध में चाही गई जानकारी समय सीमा में उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया साथ ही जो राषि एटीएम फ्राॅड के प्रकरणों में पुलिस द्वारा होल्ड करायी जाती है उसे समय सीमा के भीतर पीड़ित के खाता में हस्तांतरित करने हेतु निर्देषित किया गया।
  • साथ ही बैंको को अपने पास बुक में सूचना के रूप में ग्राहकों हेतु किसी से भी अपना एटीएम कार्ड एवं पिन नंबर की जानकारी शेयर न करें क्योंकि बैकों द्वारा कभी भी यह जानकारी आपसे नहीं मांगी जाती है संबंधित वाक्य प्रिंट करने हेतु सुझाव दिया गया। जिसे बैकों द्वारा लागू करने हेतु सहमति व्यक्त की गई साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु बैंक व पुलिस कर्मचारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।
  • बैठक में अलग – अलग बैंकों केे लगभग 100 से अधिक ब्रांच मैनेजर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button