रायगढ़ में नवगुरुकुल का भव्य शुभारंभ, छात्राओं को मिला लैपटॉप, उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम

रायगढ़ । जिले के खरसिया तहसील के ग्राम गढ़ उमरिया में आज एक नई उम्मीद की किरण जगी, जहां नवगुरुकुल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए गए, जिससे उन्हें शिक्षा के आधुनिक युग में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
नवगुरुकुल में स्थापित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया और शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि वे छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ मूल्य आधारित संस्कार भी प्रदान करें, ताकि उनका भविष्य न केवल उज्ज्वल बल्कि मजबूत भी बन सके।
इस समारोह में कहा गया कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं, जिनका सम्मान समाज में सर्वोच्च स्तर पर होना चाहिए। पिछले वर्ष की पहल के बाद नवगुरुकुल की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन को प्राथमिकता दे रही है, साथ ही नई औद्योगिक नीति के तहत निजी क्षेत्र में भी अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। नवगुरुकुल ने जशपुर जिले की 150 छात्राओं को प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराकर समाज में एक मिसाल कायम की है।
उप मुख्यमंत्री ने छात्राओं को आत्मविश्वास, मेहनत और जज्बा बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि निराशा के लिए जीवन में कोई जगह नहीं है। वित्त मंत्री ने प्रदेश में विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि नवगुरुकुल बहनों के लिए समर्पित एक विशेष संस्था है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने समय की मांग के अनुसार तकनीकी शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। सह-संस्थापक ने बताया कि नवगुरुकुल का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने योग्य बनाना है।
इस ऐतिहासिक पहल को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बालिकाओं के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।