छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की अहम बैठक

रायपुर। नवा रायपुर के सर्किट हाउस में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों की रणनीति और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर गहन चर्चा की गई।
बैठक में उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरुण देव गौतम, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, और सीएम के सचिव राहुल भगत सहित केंद्र और राज्य सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
इसमें CRPF, ITBP, BSF, SSB, CISF, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सुरक्षा के साथ-साथ विकास को भी प्राथमिकता देने का संकल्प इस बैठक का मुख्य संदेश रहा।