ट्रंप फिर बोले- मोदी मेरे सबसे अच्छे दोस्त, व्यापार वार्ता में बनेगा नया रिकॉर्ड

दुनिया की दो सबसे बड़ी ताकतें—अमेरिका और भारत—फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप को अपने ‘सबसे अच्छे दोस्त’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की याद आ गई है! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साफ कहा है कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता अब निर्णायक मोड़ पर है, और उन्हें पूरा भरोसा है कि इसका परिणाम बेहद सकारात्मक होगा।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा—वे अगले कुछ हफ्तों में अपने ‘बहुत अच्छे दोस्त’ पीएम मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। ट्रंप ने भले ही कहा हो कि कुछ बातों पर मतभेद है, लेकिन साथ ही उन्होंने भारत-अमेरिका रिश्ते को ‘खास’ बताया है और दोस्तों वाला फॉर्मूला दोहराया।
पीएम मोदी ने भी विदेश नीति के इस नए दौर का स्वागत किया। उन्होंने ट्रंप की भावनाओं को सराहते हुए कहा—भारत और अमेरिका के संबंध व्यापक, भविष्य की ओर देखने वाले और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर आधारित हैं।
साफ है, आने वाले हफ्तों में दोनों नेताओं की मुलाकात से अमेरिका-भारत के संबंध एक नई ऊंचाई छू सकते हैं। इस दोस्ती की गूंज न सिर्फ व्यापार, बल्कि सुरक्षा, टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय मंच तक महसूस होगी।