छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

राहवीर योजना के तहत घायल की मदद करने वालों को मिलेगा 25 हजार का इनाम, पांच बार तक मिल सकेगा लाभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारत सरकार की राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहगीरों को 25,000 रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। एक व्यक्ति अधिकतम पाँच बार इस पुरस्कार का लाभ उठा सकेगा।

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में योजना की समीक्षा करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसरों पर राहवीरों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय ने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में गंभीरता बरतने और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से यात्रियों की ढुलाई पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाहन में यात्रा करने वालों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य करने की बात कही गई। इसके साथ ही, आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने, प्रमुख सड़कों पर होर्डिंग लगाने और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया।

परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित समिति दुर्घटनाओं की समीक्षा कर योग्य राहवीरों का चयन करेगी। इसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला परिवहन अधिकारी शामिल होंगे। चयनित राहवीरों को डीबीटी के माध्यम से राशि दी जाएगी।

बैठक में एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए 22 पेट्रोलिंग टीमें बनाई गई हैं जो 50 किमी तक रोड क्लियरेंस का काम करती हैं। इसके अलावा, 113 काउ कैचर टीम गठित की गई हैं जो सड़कों से पशुओं को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाती हैं।

बैठक में हिट एंड रन मामलों और अन्य सड़क सुरक्षा विषयों की भी समीक्षा की गई। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों, विधायकों और विशेषज्ञों ने अपने सुझाव और अनुभव साझा किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button