देश को मिला नया उपराष्ट्रपति: सीपी राधाकृष्णन ने संभाली कमान

12 सितंबर को देश ने अपने 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस ऐतिहासिक पल में देश की राजनीति, प्रशासन और सामाजिक जीवन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गड़करी, और अन्य केंद्रीय मंत्री समारोह में उपस्थित रहे। पूर्व उपराष्ट्रपतियों जगदीप धनखड़, वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी की मौजूदगी ने इस आयोजन को और गौरवपूर्ण बना दिया।
चुनावी जीत: 152 मतों के अंतर से ऐतिहासिक सफलता
9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया।
सीपी राधाकृष्णन: 452 वोट
बी सुदर्शन रेड्डी: 300 वोट
कुल 767 सांसदों ने मतदान किया।
संघ से संसद तक: राधाकृष्णन की यात्रा
जन्म: 4 मई 1957, तिरुपुर, तमिलनाडु
शिक्षा: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक
राजनीतिक शुरुआत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ाव
1974: जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी में शामिल
1996: तमिलनाडु भाजपा सचिव
1998 और 1999: कोयंबटूर से लोकसभा सांसद
हाल ही में: महाराष्ट्र के राज्यपाल