नवाचार और तेजी के साथ विकास कार्यों की समीक्षा

रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। सभी योजनाओं की समय-सीमा तय करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और जन सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
गौधाम योजना, अटल एवं नालंदा परिसरों के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया। नगरीय निकायों में स्ट्रीट लाइटिंग, पार्षद निधि, त्योहार पूर्व प्रकाश व्यवस्था, और समय पर वेतन भुगतान को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए।
‘वीमेन फॉर ट्री’ अभियान में 1.66 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं, शेष पौधारोपण सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। महिला समूहों को पौधों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है।
राज्य बजट से स्वीकृत जल प्रदाय परियोजनाएं, एसटीपी निर्माण, तथा स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।




