वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने दी 1.69 करोड़ की विकास सौगात, मंदिर और शेड निर्माण की भी घोषणा

कोंडागांव । जिले के ग्राम गोलावंड में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप ने लगभग 1 करोड़ 69.52 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने शीतला माता मंदिर निर्माण हेतु 5 लाख रुपये और सामुदायिक उपयोग के लिए 20 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण की घोषणा की।
मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पुल-पुलियों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है, ताकि हर गांव विकासखंड और जिला मुख्यालय से जुड़ सके। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पक्की सड़कें ही गांवों में समृद्धि लाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए “महतारी वंदन योजना” और “लखपति दीदी” जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का 100% लाभ पहुंचाया जाए।
15 विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
इस अवसर पर 15 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
ग्राम खण्डाम में रंगमंच निर्माण (3 लाख)
मयूरडोंगर में पुलिया निर्माण (4.5 लाख)
ग्राम झारा, पोलंग, बोरगांव में पुलिया निर्माण (प्रत्येक 4.5 से 6 लाख)
ग्राम गोलावंड में बाजार स्थल में रंगमंच (4 लाख)
बेतबेड़ा में अहाता निर्माण (16 लाख)
खचगांव, खड़गांव में आर.सी.सी. कल्वर्ट निर्माण (5.49 से 10.99 लाख)
तोतर, नरिहा, ठोडीमढ़ानार, चमई में सीसी सड़क, कल्वर्ट व रंगमंच निर्माण (12 से 35 लाख तक)
हंगवा में रंगमंच निर्माण (3 लाख)
इन सभी कार्यों का उद्देश्य है ग्रामीण आधारभूत ढांचे को मजबूत करना और स्थानीय जीवन को बेहतर बनाना।