कोरिया में महिला-बाल विकास व समाज कल्याण की समीक्षा बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

रायपुर। सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति का जायजा लिया गया और अधिकारियों को योजनाओं को प्रभावी और समय पर लागू करने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से महिला सुरक्षा, पोषण आहार वितरण, आंगनबाड़ी सेवाएं, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, दिव्यांग कल्याण, नशामुक्ति अभियान और वरिष्ठ नागरिक कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर, पुनर्वास गृह, वृद्धाश्रम और विशेष बच्चों के विद्यालयों की गतिविधियों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए।
सरकार ने जनकल्याण योजनाओं को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए जिले को महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण के क्षेत्र में आदर्श मॉडल बनाने का आह्वान किया गया।




