यूएसए क्रिकेट बोर्ड सस्पेंड, ICC ने दिखाई सख्ती!

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है। यह बड़ा फैसला मंगलवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में लिया गया, जो अमेरिकी क्रिकेट में प्रशासनिक भूचाल का संकेत है।
हालांकि, बोर्ड के सस्पेंड होने के बावजूद यूएसए टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी, जो भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में होगा।
इस कार्रवाई के पीछे गवर्नेंस फेल्योर, चुनावी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी, और ICC की चेतावनियों की अनदेखी जैसे गंभीर आरोप हैं। खासकर बोर्ड के चेयरमैन वेणु पिसिके पर निष्पक्ष चुनाव रोकने और सत्ता बनाए रखने के लिए दबाव डालने के आरोप हैं।
इस फैसले का 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक पर असर नहीं पड़ेगा। यूएसओपीसी (US Olympic & Paralympic Committee) ने भी बोर्ड में बदलाव की मांग का समर्थन किया है। ICC और USOPC दोनों मानते हैं कि पारदर्शिता और जवाबदेही ही अमेरिकी क्रिकेट का भविष्य तय करेगी।
अब बड़ा सवाल यह है — क्या वेणु पिसिके पद छोड़ेंगे, या अमेरिका क्रिकेट में टकराव और बढ़ेगा?