बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
शाहरुख का शाही अंदाज़: नेशनल अवॉर्ड्स में दिखा असली ‘जेंटलमैन’ मोमेंट!

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में ना सिर्फ शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, बल्कि शाहरुख ने अपने बर्ताव से एक बार फिर दिल जीत लिया।
एक वायरल वीडियो में शाहरुख, रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू संभालते नज़र आ रहे हैं ताकि वह आराम से बैठ सकें — भीड़ में साड़ी कहीं उलझ न जाए, इसका पूरा ध्यान रखा। यही नहीं, एक और क्लिप में वह रानी के बाल भी सलीके से ठीक करते दिखे। ये छोटे-छोटे पल उनके बड़े दिल और शानदार परवरिश की झलक देते हैं।
रानी और शाहरुख की ये बॉन्डिंग देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है —
“एक ही तो दिल है शाहरुख, कितनी बार जीतोगे!”
वीडियो में दिखी SRK-Rani की स्पेशल कैमिस्ट्री
दोनों ने साथ में ली सेल्फी
मस्ती और मज़ाक के लम्हें
अवॉर्ड मिलने की खुशी और एक-दूसरे की परवाह