छत्तीसगढ़रायपुर

तेंदुआ में हुये स्क्रैप व्यापारी के अंधे कत्ल का खुलासा, 02 आरोपी गिरफ्तार

  • दिनांक 14.01.19 को स्क्रैप कारोबारी मोह0 सिराज हो गया था लापता।
  • मौदहापारा में दर्ज हुआ था मृतक का गुम इंसान।
  • दिनांक 16.01.19 को थाना आमानाका के ग्राम तेंदुआ क्षेत्र में मिला था मृतक का शव।
  • आरोपी मोह0 रजा एवं मजिंदर सिंह उर्फ नीटू ने ट्रक का सौदा दिलाने के नाम पर बुलाया था मृतक को आमानाका क्षेत्र में।
  • आरोपियों ने ग्राम तेंदुआ में ले जाकर कर दी मृतक की हत्या और मृतक द्वारा लाये पैसे को लूट कर हो गये फरार।
  • आरोपियों से घटना में प्रयुक्त नैनो कार, मृतक का मोबाईल फोन, स्कूटी व लूटे गये रूपयो में से नगद 72,000/- रूपये किया गया है जप्त।
  • आरोपी घटना कारित कर अमृतसर (पंजाब) भागने के थे फिराक में।
  • रायपुर पुलिस द्वारा ग्वालियर म.प्र. पुलिस की मदद से आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
  • आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमंाक 21/19 धारा 302 भादवि. के तहत् किया गया है मामला दर्ज।
  • प्रार्थी गिरिवर दास मानिकपुरी ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके परिचित अलोक गौतम निवासी तेंदुआ ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति देवांगन फैक्ट्री के पीछे रोड किनारे पुलिया के पास मृत हालत में पडा है कि प्रार्थी सरपंच दिनेश साहू एवं संजू शर्मा, बलराम यदू के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था कि रिपोर्ट पर थाना आमानाका में मर्ग क्रमांक 06/19 कायम कर जांच में लिया गया।
  • मर्ग जांच में पाया गया कि मृतक मोह0 सिराज पिता आसीम उम्र 38 साल निवासी मौदहापारा रायपुर जो स्क्रैप कारोबारी था, दिनांक 14.01.19 को अपने घर से टाटीबंध इलाके में पेमेन्ट करने जाना बताकर निकला था जिसके वापस नहीं आने पर दिनांक 14ध्01ध्19 को उसके परिजनों द्वारा थाना मौदहापारा में गुम इंसान दर्ज कराया गया जिस पर थाना मौदहापारा में गुम इंसान क्र. 02 ध्19 कायम किया गया। 44449dea fe3c 403c 9616 54ab3acc8be8
  • मर्ग जांच में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक की हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 21/19 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
  • वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा निर्देषन में थाना आमानाका व थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा मृतक के परिजनों से मृतक के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया।
  • टीम द्वारा मृतक के संबंध में तकनीकी विष्लेषण करने के साथ -साथ घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर आरोपी की पहचान सुनिष्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
  • इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मृतक के साथ अंतिम बार मुजाहिद रजा एवं मजिंदर सिंह उर्फ नीटू को देखा गया है। टीम द्वारा मुजाहिद रजा एवं मजिंदर सिंह उर्फ नीटू की पतासाजी प्रारंभ किया गया, इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों आरोपी अंतिम बार रायपुर रेलवे स्टेषन पर देखें गये है।
  • जिस पर टीम द्वारा रेलवे स्टेषन व आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया व आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल एक टीम ग्वालियर म.प्र. हेतु रवाना किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदया रायपुर द्वारा ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से सपंर्क कर आरोपियों के संबंध में जानकारी साझा कर रायपुर पुलिस टीम के ग्वालियर पहुंचने तक आरोपियों को हिरासत में लेने के लिये बात की गई, जिस पर साझा की गई जानकारी के आधार पर ग्वालियर पुलिस टीम द्वारा छ0ग0 एक्सप्रेस से आरोपियों को हिरासत में लिया गया और रायपुर पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर पहुंचकर आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर रायपुर लाया गया।
  • आरोपी मोेह0 मुजाहिद रजा ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतक मोह0 सिराज के साथ पिछले 02-03 महीने से व्यापार चल रहा था।
  • उसे पैसों की आवष्यकता थी इसलिये उसने मृतक को लूटने की नियत से पैसे लेकर ट्रक का सौदा दिलाने के नाम पर आमानाका गुरूद्वारा के पास बुलाया था जहां उसके साथ उसका साथी मजिंदर सिंह उर्फ नीटू भी साथ में था।
  • गुरूद्वारा के पास मृतक की गाड़ी खड़ी कराकर वे उसे अपनी नैनो कार में बैठाकर ट्रक दिखाने के नाम पर ग्राम तेंदुआ की तरफ ले गये और निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी रोककर हथौड़े से मृतक के सर में वार कर उसकी हत्या कर दिये और शव को पुल के नीचे फेंककर फरार हो गये।
  • घटना के बाद पुलिस को गुमराह की नियत से मृतक के मोबाईल को गोंदवारा के नहर रोड के पास फेंक कर चले गये। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त नैनो कार व लूट गई रकम में से नगदी 72,000/- रूपये जप्त किया गया है साथ ही आरोपियों की निषानदेही पर मृतक का मोबाईल फोन व स्कूटी बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
  • गिरफ्तार आरोपी

01. मोह0 मुजाहिद रजा पिता शागिर अहमद उम्र 30 साल निवासी आर डी ए कालोनी हीरापुर कबीर नगर रायपुर।

02. मजिंदर सिंह उर्फ नीटू पिता निर्मल सिंह उम्र 29 साल निवासी हीरापुर वीर सावरकर नगर कबीर नगर रायपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button