छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
स्वच्छता में राजभवन की भागीदारी: गांधी जयंती पर राज्यपाल ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज राजभवन परिसर एक नई ऊर्जा से गूंज उठा। राज्यपाल रमेन डेका ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वयं झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उनके साथ राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी भी जुटे, जिन्होंने परिसर के विभिन्न हिस्सों में सफाई कर कचरे को एकत्रित किया और उसका उचित निपटान किया। यह आयोजन महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।




