सूरजपुर के भांड़ी गांव में उल्टी-दस्त से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात, इलाज और निगरानी के निर्देश

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत भांड़ी में उल्टी-दस्त की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों से अस्पताल और घर जाकर हालचाल जाना और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य विभाग को तत्काल उपचार शुरू करने, पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ग्राम भांड़ी में बीमार ग्रामीणों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के साथ ही स्वच्छ पेयजल और नियमित स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था की जाएगी।
गौरतलब है कि दूषित जल पीने से गांव में कई लोग बीमार हो गए हैं, और एक महिला की मृत्यु भी हो चुकी है। मंत्री की संवेदनशील पहल और मौके पर पहुंचकर की गई कार्रवाई से ग्रामीणों को भरोसा और राहत मिली है।



