बलौदाबाजार में मुफ्त बिजली योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया, 1700 से अधिक आवेदन, 331 ने लगवाए सोलर पैनल

रायपुर। बिजली बिल के बोझ से राहत और पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी के लिए बलौदाबाजार के लोग तेजी से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की ओर आकर्षित हो रहे हैं। अब तक 1700 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें से 331 उपभोक्ताओं ने अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर योजना का लाभ उठाया है।
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा एक किलोवाट सोलर सिस्टम पर ₹30,000, दो किलोवाट पर ₹60,000 और तीन से दस किलोवाट के संयंत्रों पर अधिकतम ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ शासन भी उपभोक्ताओं को ₹30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी दे रहा है। इस तरह तीन किलोवाट तक के संयंत्र पर कुल ₹1,08,000 तक की दोहरी सब्सिडी मिल रही है।
योजना के शुभारंभ के अवसर पर रायपुर स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम से मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों को सब्सिडी राशि का वितरण भी किया गया।
योजना को और आसान बनाने के लिए 20 से अधिक बैंक व वित्तीय संस्थान 6 से 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर सोलर लोन उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उपभोक्ता परियोजना लागत का 90% तक वित्तपोषण करा सकते हैं।
इस पहल से लोग अपने घरों को न केवल मुफ्त बिजली से रोशन करेंगे, बल्कि अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर आय भी अर्जित कर सकेंगे। यह उन्हें ऊर्जा उपभोक्ता से ऊर्जा उत्पादक बना देगा।