मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेमेतरा को दी 140.96 करोड़ की सौगात

बेमेतरा । जिले के लिए 140.96 करोड़ रुपये के 47 विकास कार्यों की घोषणा की गई, जिनमें 27 भूमिपूजन और 20 लोकार्पण शामिल हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
घोषणाओं में अमोरा में शिवनाथ नदी पर बैराज, सिंघोरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, और बसनी में मिडिल स्कूल की शुरुआत शामिल रही।
उन्होंने बताया कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, दो साल का बोनस भुगतान, 18 लाख परिवारों को आवास योजना का लाभ, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता और तेंदूपत्ता 5500 रुपये प्रति बोरा की दर से खरीदी जा रही है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, सांसद विजय बघेल, विधायक दीपेश साहू सहित कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने सरकार की प्राथमिकताओं में गांव, गरीब, किसान और महिला सशक्तिकरण को बताया।




