धान खरीदी 2025-26: किसानों के लिए बड़ी राहत, पारदर्शिता और डिजिटल व्यवस्था पर जोर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी में कई अहम फैसले लिए हैं। 25 लाख से अधिक किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होगी। किसानों को बेहतर सुविधाएं देने और धान के व्यपवर्तन को रोकने के लिए डिजिटल तकनीकों और मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
मुख्य बातें:
धान खरीदी 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक होगी
प्रति किसान 21 क्विंटल तक की सीमा निर्धारित
ई-केवाईसी और एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य, अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025
23 लाख हेक्टेयर डिजिटल क्राप सर्वे पूरा, ऑनलाइन रकबा निर्धारण सुनिश्चित
टोकन तुंहर हाथ मोबाइल ऐप से ऑनलाइन टोकन व्यवस्था, लंबी कतारों से मुक्ति
बायोमैट्रिक आधारित धान खरीदी से वास्तविक किसानों की पहचान
2739 खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था और कलेक्टर द्वारा प्रभारी नियुक्ति
खरीद विपणन वर्ष में शून्य सुखत आने पर 5 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन
धान की रिसाइक्लिंग रोकने के लिए इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण
सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान आवक रोकने के लिए विशेष चेकिंग दल बनाए जाएंगे
मितव्ययता और भौतिक सत्यापन के निर्देश
छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग के अनुसार केंद्रीय पूल के लिए 73 लाख मीट्रिक टन चावल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन प्रयासों से किसानों को समय पर भुगतान, पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी।