छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कुनकुरी छठ घाट पर छठ महापर्व का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य

जशपुर । जिले के कुनकुरी छठ घाट पर छठ महापर्व के पावन अवसर पर आज उमड़ी श्रद्धा की झलक। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने सुबह-सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर को अपने लिए बेहद सौभाग्यपूर्ण बताया और कहा कि छठ पूजा न केवल सूर्य की उपासना का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का संदेश भी देती है। उन्होंने बताया कि कुनकुरी छठ घाट के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 5 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा।
इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




