देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

तालिबान के ट्रक बने कूटनीतिक हथियार, पाकिस्तान में मचा बवाल, रूस तक पहुँची अनार की ‘राजनीति’!

अफगानिस्तान के तालिबान ने पाकिस्तान को एक ऐसे वार से चौंका दिया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
जो ट्रक पाकिस्तान की सीमाओं पर डर बनकर मंडरा रहे थे — वही ट्रक अब रूस की सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

दरअसल, तालिबान ने रूस भेजे इन ट्रकों के ज़रिए रूस के दो एयर डिफेंस सिस्टम को पाकिस्तान सीमा के पास एक्टिवेट करवा दिया है। ये कदम सीधे तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ एक कूटनीतिक संदेश माना जा रहा है।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती — तालिबान ने इन ट्रकों को 25 टन अनारों से भरकर रूस रवाना किया, और साथ ही पाकिस्तान को यह एहसास करा दिया कि अब उसका पड़ोसी सिर्फ बंदूक नहीं, व्यापार के ज़रिए भी वार करना जानता है।

कंधार से निकली ये पहली खेप तालिबान के लिए सिर्फ अनार नहीं, बल्कि एक नई विदेश नीति का प्रतीक है। अफगान कृषि मंत्रालय ने बताया कि इस पहल से रूस के साथ दीर्घकालिक व्यापारिक रिश्ते बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

लगभग 25,000 डॉलर मूल्य की यह पहली खेप रूसी बाजार में अफगान अनारों की मांग और लॉजिस्टिक्स की परख करेगी। यदि यह सफल रही, तो 250 टन तक अनार रूस को भेजे जाएंगे — यानी पाकिस्तान से व्यापारिक नाता टूटने के बावजूद तालिबान ने नया रास्ता खोल लिया है।

विशेष बात यह है कि यह सब तब हुआ जब पाकिस्तान, तालिबान को शांत करने के लिए तुर्की और कतर जैसे देशों की शरण में जा रहा था।
अब तालिबान ने उसे उसी के खेल में मात दे दी है — अनार के ज़रिए कूटनीति करके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button