रियो डी जेनेरियो में खूनखराबा: पुलिस ऑपरेशन में 64 की मौत, UN ने जताई चिंता

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में मंगलवार को अपराधियों के खिलाफ हुए एक बड़े पुलिस ऑपरेशन ने भयावह रूप ले लिया। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई में चार पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 64 लोगों की जान चली गई।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इस अभियान को “चिंताजनक” बताते हुए कहा कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के खिलाफ प्रतीत होती है। यूएन ने ब्राजील सरकार से इस मामले की जल्द और निष्पक्ष जांच की अपील की है।
इस ऑपरेशन में करीब 2,500 सैन्य और नागरिक सुरक्षाकर्मी शामिल थे। उनका लक्ष्य था — कुख्यात आपराधिक संगठन “कोमांडो वर्मेलो” (Red Command) के बढ़ते प्रभाव को खत्म करना।
अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी एक साल से अधिक समय से योजनाबद्ध थी। अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 42 से ज़्यादा राइफलें बरामद हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर पुलिस पर जवाबी हमला किया, जिससे हालात और बिगड़ गए।
रियो डी जेनेरियो के गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने कहा —
“यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से मुकाबले की लड़ाई है। हम पीछे नहीं हटेंगे।”
विश्लेषकों के मुताबिक, यह अभियान लैटिन अमेरिका में हाल के वर्षों के सबसे बड़े एंटी-क्राइम ऑपरेशनों में से एक बन गया है।



